एप्पल समेत कई स्मार्टफोन कंपनी सप्लाई इशू को लेकर जूझ रहीं हैं. रायटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन में लगे लॉक डाउन के चलते स्मार्टफोन्स की सप्लाई चैन में दिक्कत आ रही है. रिपोर्ट् के मुताबिक Apple के सप्लायर Pegatron, Shanghai और Kunshan स्थित यूनिट्स को ससपेंड कर सकते हैं.
रिपोर्ट में अनिलस्ट का कहना है, ऐसे में Apple, Pegatron से आर्डर फोक्सकोन को भी ट्रांसफर कर सकता है पर उसमे भी कई लॉजिस्टिकल चुनौतियां है. अगर ये लॉक डाउन 2 महीने तक रहता है तो iPhone का प्रोडक्शन 6-10 मिलियन कम हो सकता है.
इन हालातों में लैपटॉप निर्माताओं को भी नुकसान हो सकता है, जिसमें ताइवान की एक कंपनी कॉम्पल इलेक्ट्रॉनिक्स भी शामिल है. यही कंपनी डेल टेक्नोलॉजीज और लेनोवो ग्रुप के लिए पीसी बनाती है. अनिलस्ट्स का अनुमान है कि कॉम्पल के लैपटॉप उत्पादन का लगभग 50 प्रतिशत कुनशान में ही स्थित है.
अगर कंपनियों के पास सप्लाई की दिक्कत जल्दी हल नहीं होगी तो ऐसे में प्रोडक्ट्स के दाम भी बढ़ सकते हैं.