सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Snapchat ने डुअल कैमरा फीचर (Snapchat Dual Camera) को लॉन्च कर दिया है. इस फीचर से यूजर्स रियर और फ्रंट दोनों कैमरे एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे. बता दें इस फीचर की मांग यूजर्स लम्बे समय से कर रहे थे और अब आख़िरकार यह फीचर स्नैपचैट पर लाइव हो गया है.
ये भी देखें: इस दिन लॉन्च होगा Jio 5G; इन शहरों में मिलेगा एक्सेस
बता दें Snapchat का डुअल कैमरा फीचर चार लेआउट के साथ पेश किया गया है और साथ ही बहुत सारे क्रिएटिव टूल भी दिए गए हैं जिससे म्यूजिक, स्टीकर्स और लेंस तक को कस्टमाइज कर सकते हैं.
फिलहाल यह फीचर सिर्फ iOS यूजर्स के लिए लाया गया है और उम्मीद है कि आने वाले समय में इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी लांच कर दिया जाएगा. Snapchat ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में ये जानकारी दी है कि डुअल कैमरा फीचर का इस्तेमाल iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone XR, iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max, iPhone SE, iPhone 12 Pro और iPhone 12 Pro Max पर किया जा सकता है.
ये भी देखें: नेटफ्लिक्स के नए ऐड सपोर्टेड प्लान के प्राइस हुए लीक; जानिए क्या है नई कीमत
Snapchat के डुअल कैमरा फीचर से फ्रंट और रियर कैमरा दोनों को एक साथ इस्तेमाल करके यूजर्स वीडियो कॉल्स के साथ मैच देख सकेंगे साथ ही यह व्लॉगेर्स के लिए भी अच्छा अपडेट है.
Snapchat डुअल कैमरा कैसे इस्तेमाल करें? || How to use dual camera feature?
- Snapchat ऐप पर कैमरा आइकन पर क्लिक करें.
-अब कैमरा स्क्रीन के ऑप्शन को चुनिए.
-अब डुअल कैमरा आइकन केऑप्शन पर क्लिक करके लेआउट को सेलेक्ट करें.
-चार लेआउट में से वर्टिकल, होरिजॉन्टल, पिक्टर इन पिक्चर या कटआउट को चुने.
-अब इसके साथ म्यूजिक, स्टीकर आदि का भी इस्तेमाल किया जा सकता है.