CES 2023: नैनोटेक कंपनी सोमालिटिक्स ने सोमास्लीप नामक अपने स्लीप ट्रैकिंग डिवाइस का पेश किया है. यह एक लाइटवेट स्लीप मास्क है जो पेपर थिन सेंसर्स से आई मूवमेंट को ट्रैक करके स्लीप क्वालिटी बता सकता है. यह जानकारी मोबाइल ऐप से प्राप्त कर सकते हैं और इसे डॉक्टर्स के साथ शेयर भी कर सकते हैं.
ये भी देखें: CES 2023: Qi2 होगा वायरलेस चार्जिंग का नया स्टैण्डर्ड, Apple की इस तकनीक का होगा इस्तेमाल
मास्क में एक छोटी बैटरी भी लगी होती है जो आठ घंटे तक चल सकती है और ज़्यादा गरम भी नहीं होती है. सोमालिटिक्स की सेंसर की मदद से मानव-मशीन इंटरैक्शन टेक्नोलॉजी पर भी काम करने पर प्लान कर रहे हैं.
SomaSleep यूजर्स को हल्के स्लीप मास्क के उपयोग के माध्यम से घर के कम्फर्ट में नींद के स्टेजेस और REM स्लीप को ट्रैक करने का ऑप्शन देता है.
ये भी देखें: CES 2023: कार में खेल सकेंगे हाई एन्ड गेम्स, Nvidia ने पेश कि ये सर्विस
सोमास्लीप मास्क दिसंबर 2023 में 199 डॉलर में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा.