PlayStation 5 के लिए DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर के प्री ऑर्डर्स भारत में शुरू हो गए हैं. PS5 के लगभग सभी रिटेलर्स ने 26 जनवरी, 2023 के ग्लोबल लॉन्च से पहले इसे अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर लिया है. सोनी भारत में भी अन्य बाजारों के साथ ही नए DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर को लॉन्च करेगा. लेकिन भारत में अन्य देशों के मुकाबले प्री बुकिंग विंडो लगभग एक महीने बाद खुली है.
ये भी देखें: Twitter Blue Tick: एलन मस्क का ट्विटर ब्लू वेरिफिकेशन पर बड़ा ऐलान
यह नया कंट्रोलर Games The Shop, Amazon India, e2z Store, ShopAtSC और Sony Center से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध है. ShopAtSC के मुताबिक, नए वायरलेस कंट्रोलर की डिलीवरी 26 जनवरी, 2023 से शुरू होगी.
अगर इसकी कीमत की बात करें तो Sony ने आगामी PS5 DualSense Edge वायरलेस कंट्रोलर को 18,990 रुपये में लिस्ट किया है. इस कंट्रोलर को प्री-ऑर्डर करने पर क्रेडिट कार्ड पर लो कॉस्ट ईएमआई का फायदा उठाया जा सकता है.
ये भी देखें: Twitter Deal Explained: Elon Musk और Twitter डील की पूरी कहानी, एक मजाक ने खरीदने पर किया मजबूर!