हम अक्सर कोई भी सवाल का जवाब ढूंढ़ने के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे ही एक वरिष्ठ कपल ने डिशवॉशर कंपनी के कस्टमर केयर का नंबर गूगल पर ढूंढा जिसके बाद उनसे साइबर ठगों ने 8.24 लाख रुपये लूट लिए.
ये भी देखें: Google Magic Eraser: सभी को मिल सकेगा गूगल का मैजिक इरेज़र फीचर, बस करना होगा ये काम !
आइये आपको बताते हैं कैसे. दरअसल वरिष्ठ कपल को 1800258821 नंबर मिला जो IFB कस्टमर केयर के रूप में दिखा. इसपर कॉल करने के बाद उनसे AnyDesk ऐप डाउनलोड करवाया गया. इसके बाद उन्हें 10 Rs की पेमेंट भी मांगी गयी. फिर क्या था ! सभी डिटेल्स साइबर क्रिमिनल्स के पास पहुंच गए थे और उन्होंने अकाउंट से 8.24 लाख रुपये उड़ा लिए.
बता दें अक्सर साइबर क्रिमिनल्स गूगल मैप्स के सजेस्ट एन एडिट फीचर का इस्तेमाल कर अपना नंबर कस्टमर केयर के नंबर से बदल देते हैं. जिसके बाद उनका नंबर गूगल पर दिखाई देने लगता है. हमेशा ऑफिसियल वेबसाइट से ही कस्टमर केयर नंबर निकलना चाहिए.