Techno Mobile ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Phantom X को भारत में लॉन्च कर दिया है. स्मार्टफोन में कर्व्ड ेअमोलेड पैनल दिया गया. अगर इसकी कीमत की बात करें तो यह 25,999 रूपए में खरीदा जा सकता है. कंपनी का कहना है की स्मार्टफोन के साथ कस्टमर्स को 2,999 रूपए का स्पीकर मुफ्त दिया जायेगा.
स्पेक्स पर नज़र डालें तो Techno Phantom X में Helio G95 प्रोसेसर दिया गया है जिसे 8 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. स्मार्टफोन में 6.7 इंच FHD+ कर्व्ड ेAMOLED पैनल दिया गया है जो की 90Hz का रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है.
इसके अलावा स्मार्टफोन में 4700mAh की बैटरी मिलती है और 33W की फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो Techno Phantom X में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है जिसमे 50 MP का प्राइमरी लेंस, 8 MP उल्ट्रा वाइड और 13 MP का पोट्रैट लेंस. सेल्फीज़ के लिए फ्रंट में 48 MP और 8 MP ड्यूल फ्रंट कैमरा दिया गया है.