स्मार्टफोन कंपनी Tecno अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन PHANTOM V Fold की अर्ली एक्सेस सेल शुरू करने जा रही है. ये सेल Amazon पर शुरू 12 अप्रैल को शुरू होगी और स्मार्टफोन को 77,777 रुपये में खरीदा जा सकेगा.
ये भी देखें: WhatsApp पर आ रहा बड़ा अपडेट, अब मैसेज को एडिट करने की मिलेगी सुविधा !
PHANTOM V Fold में MediaTek Dimensity 9000+ चिपसेट ऑफर किया गया है. इस फ़ोन को कंपनी 11 अप्रैल को भारत में लॉन्च कर सकती है. रिपोर्ट्स की माने तो स्मार्टफोन में 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और 45 W की फ़ास्ट चार्जिंग ऑफर की जा सकती है.
बता दें कंपनी फोल्डेबल स्मार्टफोन को भारत में नोएडा स्तिथ फैसिलिटी में मनुफक्चेर कर रही है.