Tecno ने अपने Spark 20 सीरीज का पहला स्मार्टफोन Tecno Spark 20 लॉन्च कर दिया है. यह स्मार्टफोन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट हो गया है, जहां से इसका डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस सामने आए हैं. फोन का बैक कैमरा डिज़ाइन ऐपल आईफोन के ट्रिपल कैमरा सेटअप जैसा है और इसमें 50MP मेन कैमरा दिया गया है.
Tecno Spark 20 में iPhone जैसा बैक कैमरा डिज़ाइन के साथ ही iPhone के डायनमिक आईलैंड जैसा ही फीचर भी शामिल किया गया है. इस फीचर को कंपनी ने डायनमिक पोर्ट नाम दिया है। इसके जरिए जरूरी नोटिफिकेशंस और बाकी डीटेल्स पंच-होल के आसपास स्क्रीन के ऊपर दिखेंगे.
Tecno Spark 20 की कीमत अभी घोषित नहीं की गई है, लेकिन स्पेसिफिकेशंस के आधार पर यह एक बजट स्मार्टफोन है। यह फोन चार रंगों- ग्रैविटी ब्लैक, साइबर वाइट, निऑन गोल्ड और मैजिक स्किन 2.0 में उपलब्ध होगा
डिस्प्ले: 6.56-इंच फुल एचडी+ (डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट)
प्रोसेसर: मीडियाटेक हीलियो G85
रैम: 8GB
स्टोरेज: 128GB/256GB
कैमरा: 50MP मेन, 2MP मैक्रो, 2MP डेप्थ सेंसर
सेल्फी कैमरा: 32MP
बैटरी: 5000mAh, 33W फास्ट चार्जिंग
यह भी देखें: New Sim Card Rules: 1 दिसंबर से लागू;जानें क्या बदलेगा