6.56 inch HD+ LCD | Helio A22 | 13 MP Dual Rear Camera |
5 MP Front Camera | 4G Connectivity | 5,000 mAh Battery |
Tecno के लेटेस्ट एंट्री लेवल स्मार्टफोन का जिसका नाम है Tecno Spark Go 2023. इसकी कीमत है 6,999 रुपये और इसे फर्स्ट टाइम स्मार्टफोन खरीदारों के लिए पोजीशन किया गया है. अब ये डिवाइस में क्या नया ऑफर किया गया है और क्या इसे आपको खरीदना चाहिए, बताते हैं आपको इस रिव्यू में.
Tecno Spark Go 2023 Review: Design
बॉक्स से निकलाते ही फोन के डिजाइन में मुझे काफी इंप्रेस किया है. इसमें फ्लैट साइड दिए गए हैं और पीछे एक बड़ा स्क्वायरिश कैमरा मॉड्यूल है. साथ ही साथ फ्रंट पे वॉटरड्रॉप नॉच है जिसमे सेल्फी कैमरा लगा हुआ है. क्या फोन की बिल्ड क्वालिटी बहुत अच्छी है और हाथ में पकड़ने में भी काफी सॉलिड फील भी आती है. ये बहुत भारी भी नहीं है क्योंकि इसका वजन सिर्फ 180 ग्राम है. एंट्री-लेवल सेगमेंट में ऐसी डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी मिलना बहुत मुश्किल है.
स्मार्टफोन के सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है जो इस प्राइस में काफी ब्रांड्स ऑफर नहीं करते हैं. फ़िंगरप्रिंट सेंसर क्विक और रिलाएबल है. बॉटम में आपको चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और एक हेडफोन जैक दिया गया है. फीचर के साथ कोई समझौता ना कर के यहां पर टेक्नो ने बहुत अच्छा काम किया है.
Tecno Spark Go 2023 Review: Display
अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो Spark Go 2023 में 6.56-इंच का एचडी+ एलसीडी पैनल दिया गया है. डिस्प्ले का ब्राइटनेस लेवल अच्छा है और व्यूइंग एंगल भी ठीक-ठक हैं लेकिन शार्पनेस और कलर एक्यूरेसी मुझे थोड़ी कम लगी. लेकिन यहां पर मैं कहूंगा कि प्राइस के हिसाब से काफी सही डिस्प्ले मिल रही है. जाहिर सी बात है इसमें आपको आईमैक्स सिनेमा जैसा अनुभव नहीं मिलता है लेकिन कीमत के हिसाब से यूट्यूब नेटफ्लिक्स जैसे प्लेटफॉर्म के लिए सही डिस्प्ले है.
Tecno Spark Go 2023 Review: Performance
अब बात करते हैं इस फोन के परफॉर्मेंस की. इसमें MediaTek का Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है. अब ये स्पेसिफिकेशंस बजट फोन के लिए ठीक-ठाक लग सकते हैं लेकिन स्मूथ परफॉर्मेंस के लिए काफी नहीं हैं. फोन डेली टास्क जैसे ब्राउजिंग या सोशल फीड स्क्रॉल करने में थोड़ा स्ट्रगल करता है. मल्टीटास्किंग और ऐप स्विचिंग में भी प्रॉब्लम होती है. अगर गेमिंग की सोच रहे हो, तो भूल जाओ. कैजुअल गेम्स जैसे सबवे सर्फर्स और कैंडी क्रश को ये ठीक ठाक ही चलता पता है.
अब मेरे पास इसका 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वैरिएंट है. तो शायद इसे भी मुझे डिवाइस थोड़ा स्लो फील हो रहा है. इस डिवाइस का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट भी उपलब्ध है वो मेरे ख्याल से बेहतर परफॉर्म कर सकता है.
Tecno Spark Go 2023 Review: Camera
अब बात करते हैं कैमरा परफॉर्मेंस की, इसके रियर साइड में डुअल कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें 13MP का प्राइमरी लेंस और एक VGA लेंस दिया गया है. प्राइस के हिसाब से मुझे इसका कैमरा डिसेंट लगा. ये दिन के उजाले में अच्छे फोटो कैप्चर कर सकता है. फोटो में डिटेल्स और कलर्स भी मुझे ठीक लगे. लेकिन लो लाइट या नाइट कंडीशंस में ये ज्यादा इंप्रेसिव नहीं है. फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है जो अच्छी सेल्फी क्लिक कर सकता है. फ्रंट और रियर कैमरा से अधिकतम 1080P 30FPS पर वीडियो शूट कर सकते हैं.
Tecno Spark Go 2023 Review: Battery
Tecno Spark Go 2023 की बैटरी लाइफ इसका स्ट्रांग पॉइंट है. इसमें 5,000 mAh की बैटरी ऑफर की गई है और प्रोसेसर भी ज्यादा पावर हंगरी नहीं है जिसके कारण इसकी बैटरी 1 से 1.5 दिन आसानी से चल जाती है. फ़ोन के साथ एक 10 वॉट चार्जर भी आता है जो डिवाइस को जीरो से सौ प्रतिशत चार्ज करने में लगभग 140 मिनट लगाता है.
Tecno Spark Go 2023 Review: Verdict
चलिए अब आपको बताते हैं कि आपको ये स्मार्टफोन लेना चाहिए या नहीं. देखिये बड़ी सिंपल सी बात है - अगर आपके पास एक प्राइमरी डिवाइस है और आप कॉलिंग और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी के लिए एक सेकेंडरी स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो ये एक बुरा ऑप्शन नहीं है. लेकिन हां, गेमिंग या हैवी मल्टीटेकिंग फोन से नहीं हो पाएगा अगर आप एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिहाज से भी बहुत ज्यादा परफॉरमेंस ओरिएंटेड नहीं हैं और आपकी जरुरत अच्छा डिजाइन, अच्छा डिस्प्ले और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी है तो आप टेक्नो स्पार्क गो को कंसीडर कर सकते हैं.