जैसे जैसे दुनिया डिजिटल होती जा रही है, हैकर्स भी एडवांस होते जा रहे हैं और लोगों को लूटने के नए नए तरीके खोजते रहते हैं. लेटेस्ट घटना ऑस्ट्रेलिया की है, जहां 18 साल की एक लड़की ने कथित तौर पर 37,000 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर गवा दिए.
दरअसल, लड़की को एक टेक्स्ट मैसेज आया था, उसमे दावा किया गया था कि कोई व्यक्ति उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने की कोशिश कर रहा है.
ये भी देखें: Instagram Update: इंस्टाग्राम में हो रहा बड़ा बदलाव, ये सुविधा ऐप पर दिखाई नहीं देगी
News.au.com की रिपोर्ट के अनुसार ये मैसेज देखने में बैंक का ही मैसेज लग रहा था, क्यों कि मैसेज उसके बैंक द्वारा मिले समान नंबर वाले अन्य मैसेज थ्रेड में ही आया था. मैसेज में रिसीवर से उनके नंबर पर कॉल करने का अनुरोध किया गया था, यदि उसने ये ट्रांस्फर अधिकृत नहीं किया था. ऐसे में लड़की ने घबरा कर कॉल किया और बैंक की लाइन की तरह कॉल कनेक्ट होने का वेट भी किया.
जैसे ही स्कैमर के साथ कॉल कनेक्ट हुआ, स्कैमर ने उसे सेफ्टी के लिए पूरा पैसा किसी बैंक के अकाउंट में ट्रांस्फर करने के लिए कहा. लड़की ने डर के मारे तुरंत 36561.37 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (करीब 20.6 लाख रुपये) को NAB के अकाउंट में ट्रांस्फर कर दिया. जब कॉल कटा तो लड़की को एहसास हुआ कि वास्तव में पैसे NAB अकाउंट में नहीं, बल्कि कॉमनवेल्थ बैंक के अकाउंट में ट्रांस्फर हुए हैं.
ये भी देखें: USB Type C: सरकार ने जारी किया नया स्टैंडर्ड; स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के लिए होगा एक ही चार्जर !
रिपोर्ट के मुताबिक, जब लड़की ने बैंक में कॉल किया तो वहां से भी उसे सहायता नहीं मिली क्योंकि ट्रांसैक्शन उसी के द्वारा शुरू किया गया था.