मैसेजिंग ऐप Telegram अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स व अपडेट लेकर आया है. यह फीचर यूजर्स के एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना देंगे . Telegram ने डाउनलोड मैनेजर के साथ ही एक नया डिजाइन किया हुआ अटैचमेंट मेनू, एंड्रॉइड पर एक सेमी-ट्रांस्पेरेंट इंटरफेस और भी बहुत कुछ जोड़ा है.
अगर डाउनलोड मैनेजर की बात करें तो अब आप Telegram पर सभी डाउनलोड एक ही जगह पर देख पाएंगे. इसके अलावा Telegram यूजर्स को एक नया मेनू भी मिलेगा जो यूजर्स को आसानी से कई फाइलों को चुनने और भेजने में सहायता करेगा.
ये भी देखें: Apple iOS 15.4 Update: फेस मास्क अनलॉक की सुविधा समेत बहुत से फीचर्स
आपको बता दें, कि इस अपडेट के बाद, यूजर्स अब ओबीएस स्टूडियो और XSplit ब्रॉडकास्टर जैसे स्ट्रीमिंग टूल से प्रसारण कर सकेंगे और आसानी से ओवरले और मल्टी-स्क्रीन लेआउट भी जोड़ सकेंगे.
अगर आईओएस यूजर्स की बात करें तो उनके लिए अटैचमेंट मेनू को भी पूरी तरह से बदल कर एक नया रूप दे दिया गया है. इसके अलावा अपडेटेड फाइल टैब सर्च ऑप्शन अब आपको फाइल्स को सर्च करने देगा और लैटेस्ट फाइल्स को पहले दिखाएगा.