इंस्टेंट मेसेजिंग प्लेटफार्म टेलीग्राम ने प्रीमियम सर्विस को लॉन्च कर दिया है. प्रीमियम प्लान के साथ यूजर्स को फ़ास्ट डाउनलोड और वॉयस मैसेज को टेक्स्ट में बदलने का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ हीप्रीमियम यूजर्स 4 जीबी तक की फाइल को अपलोड कर सकेंगे.
भारतीय यूजर्स को टेलीग्राम की प्रीमियम सर्विस को इस्तेमाल करने के लिए हर महीने 469 रूपए चुकाने होंगे. हालंकि यह प्रीमियम सब्सक्रिप्शन अभी सिर्फ iPhone यूजर्स के लिए है. एंड्राइड यूजर्स के लिए कीमत और उपलब्धता की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
ये भी देखें: Cloudflare Outage: बंद हो गया था इंटरनेट; सामने आई यह बड़ी वजह
टेलीग्राम प्रीमियम यूजर्स अब सीधे 4 GB की फाइल्स को अपलोड कर सकेंगे साथ ही आम यूजर्स के मुकाबले अपलोडिंग स्पीड भी तेज़ मिलेगी. इसके अलावा प्रीमियम यूजर्स एक हज़ार चैनल्स को फॉलो कर सकेंगे. साथ ही 20 चैट के फ़ोल्डर्स, 10 चैट को पिन और चार अकाउंट बनाने की सुविधा भी मिलेगी.
बता दें प्रीमियम यूजर को एक स्पेशल बैज और अपने बायो में लिंक और बायो लेंथ को बढ़ाने का ऑप्शन भी मिलेगा.
ये भी देखें: Meta Avatars Store: अब 3D अवतार के बदल सकेंगे कपडे; ब्रांडेड कपड़ों का होगा कलेक्शन