अगर आप वेरिफाइड ट्विटर यूजर (Twitter) हैं तो हालिया मीडिया रिपोर्ट आपको निराश करने वाली हैं. ख़बरों की मानें तो जल्द ही ब्लू टिक (Blue Tick) वाले ट्विटर यूजर (User) को नई पॉलिसी के तहत हर महीने करीब 19.99 डॉलर यानी करीब 1600 रुपये खर्च करने होंगे. ट्विटर के वेरिफाइड हैंडल का मंथली सब्स्क्रिप्शन 1600 रुपये किए जाने की ख़बरों से यूजर काफी नाराज बताए जा रहे हैं.
Twitter Downvote Feature: एलन मस्क के टेकओवर के बाद ट्विटर ने जारी किया ये बड़ा फीचर
रिपोर्ट की मानें तो ट्विटर का ब्लू टिक सिर्फ ट्विटर ब्लू मेंबर्स के लिए ही होगा जो सब्सक्रिप्शन बेस्ड सर्विस है. अगल ब्लू टिक वाले यूजर 90 दिनों में ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लेंगे तो उनकी प्रोफाइल से ब्लू टिक हटा दिया जाएगा. अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक अंग्रेजी टेक वेबसाइट The Verge ने सबसे पहले ट्विटर के ब्लू टिक वाले सब्सक्रिप्शन की जानकारी दी थी. हालांकि, केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इन सभी ख़बरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये गलत सूचना है जिसे ट्विटर पर फैलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह की तमाम अफवाहों को ट्विटर को मजबूती से हैंडल करना चाहिए.
Royal Enfield: आ रही है रॉयल एनफील्ड की Electric Bike! Pulsar और KTM का भी होगा जलवा
दरअसल, ट्विटर को खरीदने के बाद से ही एलन मस्क (Elon Musk) ब्लू टिक प्रोसेस में चेंज की प्लानिंग कर रहे हैं. इन कयासों को बल दिया मस्क के उस ट्वीट ने जो उन्होंने एक यूजर को रिप्लाई करते हुए दिया. अनवेरिफाइड यूजर ने मस्क को लिखा कि काफी फॉलोअर्स होने के बावजूद उसे ब्लू टिक नहीं मिला, जिस पर मस्क ने रिप्लाई करते हुए पेड ब्लू टिक की ओर इशारा कर दिया.