Auto Expo 2023 में पहले दिन बहुत से बड़े लॉन्चेस देखने को मिले. इनमे से ज्यादातर इलेक्ट्रिक गाड़ियां थी. तीन साल के बाद हो रहे इस मोटर-शो में मारुति और किया समेत कई बड़े ब्रांड्स अपने नए मॉडल पेश किये हैं. इस वीडियो में हम आपको टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बारे में बता रहे हैं.
Maruti EVX
मारुती की तरफ से पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी evx को पेश किया है. इसमें 60kWh बैटरी पैक दिया जाएगा और यह इलेक्ट्रिक एसयूवी एक बार फुल चार्ज होने के बाद 550 किमी तक का रेंज ऑफर कर सकेगी. कंपनी इसे 2025 तक लॉन्च करने का प्लान कर रही है.
Hyundai IONIQ 5
Hyundai के ब्रैंड एंबैसेडर शाहरुख खान ने कंपनी की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी IONIQ 5 को आज लॉन्च कर दिया. कंपनी के अनुसार यह गाड़ी एक बार फुल चार्ज में 631 किमी का रेंज ऑफर कर सकती है. इसे 350 kW DC चार्जर की मदद से महज 18 मिनट में 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है. इस IONIQ 5 की एक्स शोरूम कीमत 44.5 लाख रुपये रखी गयी है.
Kia EV 9
किआ मोटर्स ने इलेक्ट्रिक एसयूवी EV9 को पेश किया है. कंपनी के अनुसार EV एक बार फुल चार्ज होने पर 450 किमी की ड्राइविंग रेंज ऑफर कर सकती है. हालांकि ये मार्किट में कब लाई जाएगी ये अभी तक साफ़ नहीं है.
BYD SEAL
BYD ने ऑटो एक्सपो में सील नाम से इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश किया है. यह गाड़ी महज 3.8 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है. कंपनी का दवा है कि एक बार फुल चार्ज करने पर यह 700 किमी तक की रेंज ऑफर कर सकती है.
ये भी देखें: Auto Expo 2023: शाहरुख खान ने लॉन्च की Hyundai Ioniq 5, जानिये कितनी है कीमत