अगर आपके पास 15 लाख रुपये का बजट है और सनप्रूफ गाड़ी आपका ड्रीम है तो अब अब आपका इंतजार खत्म होने वाला है. आज हम आपको ऐसी ही कुछ कार्स की लिस्ट बताने जा रहे हैं जिनके आप जल्द ही मालिक बन सकते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम टाटा नेक्सन का है जिसकी 4 मीटर SUV की कीमत 7.80 से 14.30 लाख रुपये हैं. इसे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल सनरूफ के साथ खरीदने का ऑप्शन भी है जिसका प्राइस 9.50 लाख रुपये है.
लिस्ट में दूसरा नाम नेक्सन ह्युंडई का जो एक एक सब 4 मीटर SUV है जिसके एसेक्स वेरिएंट को इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ खरीदने का ऑप्शन अवेलेबल है. इसकी कार की शुरुआती कीमत की बात करें तो इसे 10.92 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है.
तीसरे नंबर पर किआ सॉनेट भी लिस्टेड है और ये सब 4 मीटर SUV इलेक्ट्रिक सनरूफ के साथ मौजूद है. इस गाड़ी का एक्स शोरूम प्राइस 10.49 लाख रुपये है. बात अगर इसके फीचर की करें तो इसमें HTK+ टर्बो IMT वेरिएंट सनरूफ है और बाकी वेरिएंट में भी सनरूफ ऑफर की जा रही है.
महिंद्रा SUV 300 का नाम लेना भी जरूरी हो जाता है जो टर्बो पेट्रोल और डीजल दोनों ही ऑप्शन में मौजूद है. इस SUV के W6 वेरिएंट में सनरूफ फीचर भी अवेलेबल है जिसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये है.
लिस्ट में पांचवीं कार है मारुति सुजुकी ब्रेजा जिसका एक्स शोरूम प्राइस 8.29 लाख रुपये है. इस कार में भी इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑप्शन मौजूद है.
WhatsApp Video Call: 32 लोग एक साथ कर सकेंगे वीडियो कॉल, नया फीचर की जानिए खासियत