iPhone 14 के साथ इस साल ज्यादा अपडेट देखने को तो नहीं मिले लेकिन इस बार कुछ अपडेट के साथ क्रैश डिटेक्शन फीचर को पेश किया गया था. इस फीचर ने अमेरिका में दो लोगों को जान बचा ली. यह फीचर क्रैश डिटेक्ट होते अधिकारियों को अलर्ट करने के लिए सैटेलाइट नेटवर्क का उपयोग करता है.
ये भी देखें: हैक हो गया Instagram? अकाउंट वापस पाने का ये आसान तरीका जान लीजिये
दरअसल अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया में दो लोगों ने अपनी कार से नियंत्रण खो दिया और सड़क से घाटी क्षेत्र में गिर गए. दोनों पुरुषों को गंभीर चोटें नहीं आईं लेकिन नेटवर्क ना होने के कारण मदद के लिए लोगों से संपर्क नहीं कर पा रहे थे. इस हाल में iPhone की सहायता से मदद बुलाई गयी और दोनों लोगों को एयर रेस्क्यू किया गया.
बता दें इससे पहले भी अक्टूबर में, इंडियानापोलिस का एक व्यक्ति दुर्घटना का शिकार हो गया जब उसकी कार एक बिजली के खंभे से टकरा गई. Apple का क्रैश डिटेक्शन फ़ीचर की वजह से उसकी जान बचाई जा सकी.
ये भी देखें: Online Channel Ban: सरकार ने बैन किये 84 ऑनलाइन चैनल, कर रहे ये थे ये काम
एक अन्य घटना में, एक Apple वॉच ने एक 42 वर्षीय महिला की जान बचाई, जिसे उसके पति ने जंगल में चाकू मार कर जिंदा दफन कर दिया था.