चीनी शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप टिकटॉक ने कमेंट डिसलाइक बटन को रोल आउट कर दिया है. यह फीचर ग्लोबली लॉन्च किया गया है. टिकटॉक ने अप्रैल में फीचर का परीक्षण शुरू किया था. इस फीचर से लोग उन कमैंट्स की पहचान कर सकेंगे जो अप्रासंगिक या अनुचित होते हैं.
ये भी देखें: 1 अक्टूबर को पीएम मोदी करेंगे 5G सर्विस का उद्घाटन; इन शहरों में पहले मिलेगा एक्सेस
टिकटॉक का कहना है कि इस टूल के साथ उसकी मुख्य प्राथमिकता यूजर्स के लिए बेहतर अनुभव तैयार करना है. बड़ी संख्या में डिसलाइक किए गए कमेंट टिकटॉक को अभद्र भाषा, स्पैम या ट्रोलिंग के बारे में चेतावनी देंगे जो कभी कभी छूट जाता है.
ये भी देखें: सिर्फ 59 रूपए महीने में 5 OTT Apps का सब्सक्रिप्शन; डाउनलोड करना होगा ये ऐप
बता दें ऐसा फीचर ट्विटर भी टेस्ट कर रहा है जिसे डाउनवोट बटन का नाम दिया गया है. इसके अलावा यह फीचर यूट्यूब पर भी मौजूद हैं जहां लोग कमेंट्स को डाउन वोट कर सकते हैं.