टिकटॉक को भारत में बैन हुए 3 साल से ज्यादा हो चुके हैं. अब एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस ऐप के पास अभी भी भारतीय यूजर्स के डेटा का एक्सेस है. Forbes की एक रिपोर्ट के अनुसार TikTok की पैरेंट कंपनी ByteDance आज भी भारतीय यूजर्स का डेटा एक्सेस कर सकती है.
ये भी देखें: Google Down: गूगल का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स ने ट्विटर पर की शिकायत !
बता दें टिक टोक के बैन होने से पहले करीब 150 मिलियन एक्टिव मंथली यूजर्स थे. रिपोर्ट के अनुसार टिकटॉक के एक एम्प्लोयी ने Forbes को बताया कि मुझे नहीं लगता कि भारतीय लोगों को ये पता भी है कि उनका कितना डाटा टिकटॉक के पास मौजूद है.
रिपोर्ट में ये भी हाईलाइट किया गया है कि कंपनी का कोई भी एम्प्लोयी जिसके पास टूल्स का बेसिक एक्सेस हो वो भी भारतीय टिक टोक यूजर्स का डेटा देख और एनालाइज कर सकता है. इस दावे को टिकटॉक ने खारिज कर दिया है.