टेलीग्राम ने इस हफ्ते अपने App में बहुत से फीचर्स को इंट्रोडूस किया है. इस अपडेट में Telegram ने डाउनलोड मैनेजर के साथ ही एक नया डिजाइन किया हुआ अटैचमेंट मेनू, एंड्रॉइड पर एक सेमी-ट्रांस्पेरेंट इंटरफेस और भी बहुत कुछ जोड़ा दिया है.
इस हफ्ते xiaomi की फल्ग्शिप 12 सीरीज, iQOO Z6, सैमसंग Galaxy Book 2 सीरीज, सैमसंग A53 और A33 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है.
तीसरी खबर Apple यूजर्स के लिए है, Apple ने iOS 15.4 Update को जारी कर दिया है. इस अपडेट के बाद यूजर मास्क पहनकर अपने iPhone को ओपन कर सकेंगे. इसके अलावा iPadOS 15.4 के अपडेट में यूनिवर्सल कंट्रोल का फीचर मिलेगा जिससे एक ही माउस और कीबोर्ड से कई Mac और iPads को कंट्रोल किया जा सकता है.
इस हफ्ते बैटल ग्राउंड इंडिया ने होली स्पेसिफिक अपडेट जारी किया है. इस अपडेट के साथ गेम में नए थीम मोड समेत कई खास फीचर्स शामिल किए गए हैं. नए अपडेट को डाउनलोड करने पर Wild Ambition set coupon का रिवॉर्ड मिलेगा, जिसका अगले 7 दिनों तक यूज़ किया जा सकेगा.
आपको याद तो होगा की हाल ही में Apple ने अपने प्रोडक्ट्स को लॉन्च किया था. अब आप iPhone SE 3 और नए iPad को भारत में खरीद सकते हैं. इन प्रोडक्ट्स पर भारी भरकम डिस्काउंट भी मिल रहा है.