Nothing ने अपने पहले स्मार्टफोन को टीज़ कर दिया है. Nothing के फाउंडर कार्ल पेई (Carl Pei) ने ये जानकारी दी की वो अपना पहला स्मार्टफोन फ़ोन 1(Phone 1) को इस समर (Summer) सीजन में लॉन्च करेंगे. बता दें स्मार्टफोन को शोकेस नहीं किया गया है पर ये ज़रूर बताया गया है की स्मार्टफोन Apple का अल्टरनेटिव होने वाला है.
इस हफ्ते Samsung Galaxy A13, Galaxy A23, Oppo k10 और Realme GT Neo 3 भारत में लॉन्च हो गए हैं.
एप्पल जल्द ही सब्सक्रिप्शन मॉडल ला सकता है जिससे अब आप हर महीने थोड़ी सी रकम चूका कर अपना मन पसंद iPhone खरीद पाएंगे. ये बिलकुल उसी तरह होगा जैसे आप किसी App को सब्सक्राइब करते हैं और उसका मंथली कॉस्ट चुकाते हैं
WhatsApp जल्द ही इमोजी रिएक्शन के फीचर का अपडेट ला सकता है. नए अपडेट के बाद यूजर्स को Like, Love, Laugh, Surprised, Sad और Thanks कुल 6 इमोजी रिएक्शन मिलेंगे.
OnePlus अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro, 31 मार्च को भारत में लॉन्च करेगा. बता दें स्मार्टफोन पहले चीन में लॉन्च हो चूका है. स्मार्टफोन के लॉन्च को शाम 7:30 बजे Oneplus के YouTube चैनल और प्रोडक्ट पेज की वेबसाइट पर देख सकते हैं.