WhatsApp ने वॉइस मैसेज के लिए बहुत से अपडेट की अनाउंसमेंट की है. WhatsApp के नए अपडेट में वॉयस मैसेज की रिकॉर्डिंग को पॉज और रिज्यूम किया जा सकेगा. साथ ही वॉयस मैसेज के साथ यूजर्स को एक विजुअल वेवफॉर्म भी दिखाई देगा. इसके अलावा चैट प्लेबैक का भी फीचर मिलेगा जिससे यूजर्स चैट विंडो से बाहर आकर भी वॉयस मैसेज को सुनते रह सकते हैं. हालांकि वॉइस मैसेज रुक जायेगा अगर आप किसी दूसरी विंडो पर स्विच करेंगे.
इस हफ्ते Samsung Galaxy A73 5G, Samsung Galaxy A33 5G, Poco X4 Pro, OnePlus 10 Pro और Samsung Galaxy M33 5G भारत में लॉन्च हो गए हैं. इनके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत की जानकारी के लिए हमारे ऐप पर जाकर इन ख़बरों को डिटेल में पढ़ सकते हैं.
अब ये खबर है आपके काम की, फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने फरवरी में संसद में अपने भाषण के दौरान Raw Materials, विशेष रूप से एल्यूमीनियम Ore और कंसन्ट्रेटस पर 30 प्रतिशत import duty की घोषणा की थी. क्योंकि इन Raw Materials का उपयोग टीवी, एयर कंडीशनर और रेफ्रिजरेटर जैसे सामान बनाने में किया जाता है, इसलिए इनकी प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ने की संभावना है, और इसी लिए इन प्रोडक्ट्स की कीमतों में उछाल आ सकता है.
WhatsApp ने इस हफ्ते अपनी कंप्लायंस रिपोर्ट को भी रिलीज़ किया है. रिपोर्ट के अनुसार WhatsApp ने फरवरी में 10 लाख से ज्यादा भारतीय एकाउंट्स को बैन किया है.
बता दें, नए IT रूल्स के अंतर्गत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को हर महीने कंप्लायंस रिपोर्ट जारी करनी होती है.
Spotify जल्द ला सकता है टिक टोक स्ट्य्लेड ऑडियो न्यूजफीड. प्रोडक्ट डिजाइनर क्रिस मेसिना ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से इस नए 'ऑडियो न्यूजफीड' का एक टेस्टिंग वीडियो साझा किया है. वीडियो ऐप में एक डेडिकेटेड 'पॉडकास्ट' बटन दिखाया गया है जो यजर्स टिक टोक स्ट्य्लेड फ़ीड पर ले जाता है.