ट्विटर ने एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू कर दी है. इससे पहले elon musk ने ट्विटर पर एक पोल किया था जिसमे उन्होंने यूजर्स से पूछा था की क्या आप को ट्विटर पर एडिट बटन चाहिए ? बता दें elon musk ने ट्विटर में 9.2 प्रतिशत का स्टेक खरीदा है और अब वह ट्विटर बोर्ड का हिस्सा भी है.
इस हफ्ते Moto G22, Realme 9 4G और Realme GT 2 Pro लॉन्च हो गए हैं. इनके बारे में डिटेल में जानने के लिए आप हमारे ऐप में जाकर ले सकते हैं.
अब ये खबर है आपके काम की गूगल मैप्स में एक नया अपडेट आया है. इस अपडेट के बाद अब यूजर्स अपने सफर की शुरुआत से पहले ही रास्ते में मिलने वाले टोल्स की कीमत के बारे में जानकारी ले पाएंगे. इस तरह से आप अपनी ट्रिप से पहले ही टोल पर आने वाले खर्चे का एस्टीमेट ले सकते हैं.
चौथी खबर है Apple से जुडी, इस हफ्ते Apple ने आधिकारिक तौर पर WWDC यानि वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस के तारीखों की घोषणा कर दी है. WWDC 2022 सोमवार, 6 जून से शुरू होकर 10 जून तक चलेगा, जहां डेवलपर्स और मीडिया के लोगों को पिछले एक साल में Apple द्वारा विकसित नए प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी दी जाएगी.
उम्मीद की जा रही है की कंपनी इवेंट में iOS 16, Watch OS 8 वर्जन को पेश कर सकती है जो iPhone 14 सीरीज और Apple Watch सीरीज़ 8 में देखने को मिल सकते हैं.
WhatsApp जल्द ही बहुत से फीचर्स को इंट्रोडस कर सकता है. व्हाट्सप्प लगातार ही नए फीचर्स के बारे में जानकारी दे रहा है. इस बार WhatsApp अब एक ऐसे नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके बाद बिना नंबर सेव किए ही किसी को मैसेज कर सकेंगे.