WhatsApp पर आखिरकार रिएक्शन फीचर का रोल आउट शुरू हो गया है. इस फीचर की टेस्टिंग काफी लम्बे समय से चल रही थी. इसकी जानकारी मेटा के CEO मार्क ज़ुकेरबर्ग ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिये दी. इसके अलावा जल्दी ही ग्रुप में 512 लोगों को जोड़ सकेंगे और 2 GB तक की फाइल्स को सीधे WhatsApp से ही ट्रांसफर कर सकेंगे.
इस हफ्ते Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W भारत में लॉन्च हो गए हैं. Vivo T1 Pro की सेल भी शुरू हो चुकी है और इसे फ्लिपकार्ट और Vivo के e-स्टोर से खरीदा जा सकता है.
चीनी मोबाइल निर्माता Xiaomi को कर्नाटक होईकोर्ट ने बड़ी राहत दी है. कोर्ट ने विदेशी मुद्रा कानूनों (फेमा) के उल्लंघन के आरोप में ED द्वारा Xiaomi के 5,500 करोड़ रुपये की जब्ती पर स्टे लगा दिया है.
बता दे ED ने पिछले हफ्ते Xiaomi पर रॉयल्टी को लेकर फ्रॉड का आरोप लगाया था और इसके लिए संपत्ति भी जब्त कर ली थी. दरअसल कंपनी पर आरोप था रॉयल्टी की आड़ में पेमेंट के लिए अपनी ही एक यूनिट समेत तीन विदेशी संस्थाओं को अवैध रूप से भेजा भेजा गया है.
पॉपुलर गेम Fortnite iPhone पर वापसी कर रही है. Microsoft के Xbox क्लाउड गेमिंग यूजर्स अब Android, iOS और Windows प्लेटफार्म पर Fortnite को मुफ्त में खेल सकेंगे. बता दें इसके लिए Microsoft और एपिक गेम्स (EPIC Games) के बीच साझेदारी हुई है.
एप्पल द्वारा 2020 में इन-ऐप पेमेंट के विवाद के कारण बैटल रॉयल गेम को ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. अब Microsoft की साझेदारी के बाद गेम को ब्राउज़र से ही स्ट्रीम किया जा सकेगा. यह बिलकुल उस तरह होगा जैसे आप ब्राउज़र पर नेटफ्लिक्स का उपयोग करते हैं.
इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ने मार्च में भारत में 18 लाख से अधिक खातों पर प्रतिबंध लगा दिया है. कंपनी ने ये जानकारी कंप्लायंस रिपोर्ट में दी है. नए आईटी नियम के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को कंप्लायंस रिपोर्ट जानी होती है.