Twitter Deal On Hold
Elon Musk ने ट्वीट करते हुए लिखा है की अस्थायी रूप से ट्वीटर डील होल्ड पर है. उन्होंने न्यूज़ एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट को कोट करके लिखा कि ट्विटर पर स्पैम या फेक अकाउंट क्या वाकई 5% से कम हैं, इसके सही कैलकुशन की डिटेल अभी सामने नहीं आई है.
रिपोर्ट में फेक एकाउंट्स का ज़िक्र किया गया है. रिपोर्ट में लिखा है कि ट्विटर ने फाइलिंग में बताया की पहली तिमाही के दौरान मॉनेटाइज़बल एक्टिव एकाउंट्स में फेक या स्पैम एकाउंट्स 5% से कम हैं.
Google I/O Event
Google I/O इवेंट में कंपनी ने बहुत से प्रोडक्ट्स, सर्विसेज और सॉफ्टवेयर पर अपडेट्स को पेश किया है. हर साल होने वाली डेवलपर कॉन्फ्रेंस में Google Pixel 6A, Pixel 7 Series & Pixel Tab, Pixel Watch, Pixel Buds Pro में शोकेस किया गया. इसके अलावा Android 13, Google Maps का इमर्सिव व्यू फीचर और AR ग्लासेज को भी पेश किया गया.
Gadget Launches
इस वीक में Motorola Edge 30 भारत में लॉन्च हो गया है. इसके अलावा Sony WH-1000XM5 Wireless Noise Cancelling Headphones ग्लोबल मार्किट में लांच हो गया है.
Google Bans Call Recording Apps
गूगल में इस वीक Google Play Store पर सभी कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स को बैन करना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि प्ले स्टोर पर उपलब्ध सभी ऐप जो कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा प्रदान करते हैं, उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा. लेकिन इससे आपको परेशान होने की ज़रूरत नहीं है. लगभग सभी फ़ोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर इनबिल्ट होता है जिसके जरिये आप कॉल रिकॉर्डिंग कर पाएंगे.
Bye iPOD
एप्पल (Apple) ने अपने सबसे लोकप्रिय म्यूजिक गैजेट iPod Touch का उत्पादन बंद करने की घोषणा की है. कंपनी ने पहली बार 2001 में आईपॉड (iPod) का लॉन्च किया था. उस समय म्यूजिक प्लेयर्स का दौर था, लोग अपने पास अपने पसंदीदा गाने सुनने के लिए एक डिवाइस रखना चाहते थे. सस्ते इंटरनेट ने वीडियो को उपयोग बढ़ा दिया जिससे लोगों का ऑडियो प्रोडक्ट्स पर दिलचस्पी कम होती चली गयी.