Weekly Tech Update: (April 18, 2022- April 24, 2022)
कॉल रिकॉर्डिंग को लेकर गूगल (Google) ने बड़ा कदम उठाया है. अगर रिपोर्ट्स की माने तो गूगल (Google) एक ऐसा अपडेट लेन जा रहा है जिसके बाद स्मार्टफोन में थर्ड पार्टी ऐप्स (Third Party Applications) से कॉल रिकॉर्डिंग नहीं कर पाएंगे. इस ख़बर के बाद TrueCaller ने भी कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर हटा दिया है. हालांकि इससे आपको परेशान होने की ज़रुरत नहीं है. बहुत से स्मार्टफोन्स में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर इनबिल्ट होता है, जिससे आप कॉल रिकॉर्डिंग करते रह सकते हैं.
इस हफ्ते Samsung Galaxy M53, Realme GT 2 और Redmi 10A लॉन्च हो गए हैं.
पॉपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स (Netflix) ने साल के पहले क्वार्टर में 2 लाख सब्सक्राइबर (Subscriber) खो दिए हैं. ऐसा 10 साल में पहली बार हुआ है की नेटफ्लिक्स के सब्सक्राइबर्स कम हुए हों. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स ने दूसरे क्वार्टर को लेकर भी चिंता जताई है. कंपनी के अनुसार आने वाले क्वार्टर में 20 लाख सब्सक्राइबर्स और कम हो सकते हैं. बता दें नेटफ्लिक्स ने रूस यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) के दौरान रूस में अपनी सर्विसेज बंद कर दी थी जिससे 7 लाख सब्सक्राइबर्स प्लेटफार्म से कम हो गए थे. साथ ही नेटफ्लिक्स अकाउंट शेयरिंग की दिक्कत से भी जूझ रहा है.
ये भी देखें:Smartphone Overheating: क्या आपका स्मार्टफोन भी हो जाता है ओवरहीट? अपनाएं ये 5 तरीके
चौथी खबर है Apple से जुडी, Apple जल्द ही 2019 में लॉन्च हुए iPhone 11 का प्रोडक्शन बंद कर सकता है. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 14 के लॉन्च के बाद कंपनी iPhone 11 का प्रोडक्शन रोक सकती है. हालांकि इसकी कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. iPhone 11 को 2019 में पेश किया गया था और यह एप्पल का एक बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन भी है. ये स्मार्टफोन कई मायनों में हाल ही में लॉन्च हुए iPhone SE (2022) से बेहतर है और लगभग उसी दाम में मिल रहा है. इसी के कारण iPhone SE (2022) के सेल में कमी भी देखी जा रही है.
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानि (TRAI) की नई रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2022 में रिलायंस जियो ने 4जी डाउनलोड स्पीड में बाजी मारी है। ट्राई द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार जियो की औसत 4जी डाउनलोड स्पीड 21.1 एमबीपीएस (MBPS) मापी गई. जियो के अलावा सिर्फ सरकारी कंपनी बीएसएनएल(BSNL) की स्पीड बढ़ी है. BSNL की डाउनलोड स्पीड 4.8 MBPS से 6.1 MBPS मापी गयी है.