Twitter Accounts Ban: माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Micro-Blogging site Twitter) भारत में कई अलग-अलग कारणों से 48,624 अकाउंट्स को बैन कर दिया. ट्विटर ने भारत में ये कार्रवाई 26 अक्टूबर, 2022 से 25 नवंबर, 2022 के बीच की. इसमें 45,589 अकांउट्स ऐसे हैं जिन पर बाल यौन शोषण (Sexual Exploitation) और अश्लीलता को बढ़ावा देने का आरोप है. इसके अलावा 3,035 ऐसे अकाउंट्स को बंद किया गया है जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे. ट्विटर की ये कोशिश है कि किसी भी तरह की फर्जी और भावनाओं को भड़काने वाली पोस्ट्स को फैलने से रोका जाए.
GST Data: दिसंबर 2022 में बंपर जीएसटी कलेक्शन, 1.4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा खजाने में हुए जमा