X ने हाल ही में एक नया फीचर लॉन्च किया है जो यूजर्स को उनकी पोस्ट पर पहले से बेहतर कंट्रोल देने वाला है. जिसकी जानकारी X पोस्ट के जरिए दी गई है.
इस फीचर के साथ, यूजर्स अब अपने ट्वीट्स पर केवल फॉलोअर्स से ही रिप्लाइज प्राप्त कर सकते हैं. यह फीचर उन यूजर्स के लिए उपयोगी है जो भद्दे या नफरती कमेंट्स से परेशान हैं.
इसस पहले तक ट्विटर तीन सेटिंग देता था . जिसमें एवरीवन, 'पीपल यू फॉलो' और 'पीपल यू मेंशन' का ऑप्शन आता था. वहीं अब एक और ऑप्शन यूजर्स को दिया गया है.
इस फीचर को एक्टिवेट करने के लिए, यूजर्स को अपने ट्विटर प्रोफाइल पर जाना होगा और "रिप्लायज" सेटिंग में जाना होगा. वहां, वे "फॉलोअर्स केवल" विकल्प को चुन सकते हैं. एक बार जब यह सेटिंग चालू हो जाती है, तो केवल उस यूजर्स के फॉलोअर्स ही उनके ट्वीट्स पर रिप्लाइज कर पाएंगे जिन्होंने उन्हें फॉलो किया हुआ है.
यह फीचर अभी भी धीरे-धीरे रोल आउट किया जा रहा है, लेकिन यह जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा.
यह भी देखें : WC 2023: Jio ने मैच देखने के लिए 6 नए प्लांस लॉन्च किए; Airtel 2 नए प्लांस लाया