ट्विटर ब्लू को आधिकारिक तौर पर iPhones और iPads के लिए कुछ देशों में लॉन्च कर दिया गया है. इसकी कीमत $7.99 प्रति माह है. जो भी लोग ट्विटर ब्लू को सब्सक्राइब कर रहे हैं उनके प्रोफाइल पर ब्लू टिक भी दिखाई दे रहा है.
ट्विटर के सपोर्ट पेज के अनुसार "केवल 9 नवंबर, 2022 को या उसके पहले के अकाउंट ट्विटर ब्लू के लिए एलिजिबल होंगे. जिन यूजर्स के पास पहले से ब्लू सब्सक्रिप्शन है उन्हें नए ब्लू प्लान के लिए अपग्रेड करना पड़ेगा.
ये भी देखें: भारत में जल्द आ सकता है Netflix ऐड सपोर्टेड प्लान; देखने होंगे इतने विज्ञापन
बता दें अभी यह शुरुआती चरण में में हैं और कुछ यूजर्स इसे लेकर अभी अपने सुझाव भी दे रहे हैं. इस पर एलन मस्क ने कहा है कि हम इसमें अभी बदलाव करेंगे और इसे बेहतर कर के एंड्राइड और बाकि देशों के लिए एक्सपैंड करेंगे.
ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने अक्टूबर के अंत में नए ब्लू प्लान को के बारे में घोषणा की थी. इसमें यूजर्स को ब्लू टिक (Blue Tick) के साथ रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स लम्बे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे. साथ ही ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें: ट्विटर अब नहीं रहेगा फ्री, सभी Twitter यूजर्स को देना पड़ सकता है चार्ज
भारत में ट्विटर ब्लू लॉन्च को लेकर एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया था कि यह एक महीने से भी कम समय में पेश किया जा सकता है.