एलन मस्क (Elon Musk) ने भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) के लॉन्च को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मस्क ने एक ट्वीट में बताया है कि ट्विटर ब्लू भारत में एक महीने से भी कम समय में उपलब्ध होगा. कंपनी ने पहले ही Apple iOS यूजर्स के लिए Twitter Blue प्लान की टेस्टिंग शुरू कर दी है.
ये भी देखें: Elon Musk की चेतावनी- ऐसा करने से जा सकता है आपका ब्लू टिक, बिना वार्निंग सस्पेंड होंगे पैरोडी एकाउंट्स
बता दें ट्विटर ब्लू सर्विस अभी सिर्फ यूएस (US), कनाडा (Canada), ऑस्ट्रेलिया (Australia), और न्यूज़ीलैंड (New Zealand) में उपलब्ध है. अब नए ट्विटर ब्लू प्लान के साथ यूजर्स को ब्लू टिक (Blue Tick) के साथ रिप्लाई, मेंशन और सर्च में प्रायॉरिटी मिलेगी. इसके अलावा यूजर्स लम्बे वीडियो और ऑडियो पोस्ट कर सकेंगे. साथ ही ब्लू सब्सक्रिप्शन वाले यूजर्स को नॉर्मल यूजर्स के मुकाबले आधे ऐड्स देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें: Elon Musk भोजपुरी में क्यों कर रहे हैं ट्वीट, क्या अकाउंट हो गया हैक?
यूएस (United States) में इस सब्सक्रिप्शन के लिए $ 7.99 प्रति माह यानि करीब 8 डॉलर हर महीने चुकाने होंगे. मस्क ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि हर देश में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत अलग अलग होगी और इसे किसी भी देश की पर्चेजिंग पावर पैरिटी (Purchasing power parity) यानि लोगों की पर्चेजिंग पावर पर निर्भर करेगी. ऐसे में भारत में ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए 200 रुपए प्रति माह वसूले जाने के कयास लगाए जा रहे हैं.