ट्विटर ब्लू को एंड्रॉइड प्लेटफार्म पर 11 डॉलर Per Month की कीमत पर लॉन्च कर दिया गया है. बता दें पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि एंड्राइड पर इस सब्सक्रिप्शन का चार्ज $8 Per Month ही होगा. ये कीमत अब ठीक iOS के बराबर हो गयी है.
यह ध्यान देने योग्य है कि वेब ब्राउज़र के माध्यम से ट्विटर ब्लू की मासिक सदस्यता लेने वाले यूजर्स को अभी भी केवल $ 8 का भुगतान करना होगा.
ये भी देखें: Google को देने पड़ेंगे 1338 करोड़ रुपये, सुप्रीम कोर्ट का जुर्माने पर रोक से इनकार
हाल ही में कंपनी ने $84 की कीमत पर एक नया वार्षिक ब्लू सब्सक्रिप्शन प्लान पेश किया है. जो लोग ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करते हैं उन्हें ब्लू वेरिफिकेशन टिक, अधिक समय तक वीडियो अपलोड करने की क्षमता और रिप्लाई में उच्च रैंकिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा थ्रेड रीडर, ट्वीट्स को एडिट करने की क्षमता और आइकन और थीम भी हैं जिन्हें यूजर्स बदल सकते हैं.
ट्विटर ब्लू वर्तमान में केवल छह देशों में उपलब्ध है: यूएसए, यूके, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और जापान.