माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter पर ढेरों यूजर्स हैं. हर रोज यही यूजर्स कई कीवर्ड ट्रेंड भी कराते हैं और कई अपडेट्स पर अपनी राय भी देते हैं. हालांकि Twitter पर यूजर्स की एक बड़ी संख्या ऐसी है, जो वेरिफिकेशन या ब्लू टिक को पाने के लिए उत्सुक रहती है. इन दिनों Twitter पर Blue Tick एक स्टेटस सिंबल भी बनता गया है. अगर आप भी Twitter यूजर हैं और अपने अकाउंट पर Blue Tick चाहते हैं, तो ये आर्टिकल/वीडियो आप ही के लिए है.
ये भी देखें: Netflix का प्लान हो रहा है सस्ता; माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलाया हाथ
इस वीडियो में हम आपको ट्विटर पर वेरिफिकेशन बैज (Verification badge) यानि Blue Tick पाने का तरीका बताने जा रहे हैं. ब्लू टिक प्रोफाइल में नाम के आगे लगा होता है और अकाउंट को वेरिफाई भी करता है. उदाहरण के लिए आप हमारे इस अकाउंट को देख सकते हैं जिसपर ब्लू टिक लगा हुआ है जिससे ये प्रमाणित होता है कि यही editorji का आधिकारिक ट्विटर हैंडल है.
ब्लू टिक पाने के लिए ट्विटर से अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए सबसे पहले आप को सेटिंग्स में जाकर अकाउंट पर क्लिक करना होगा और फिर Request Verification पर. ऐसा करने से आप ट्विटर के वेरिफिकेशन पेज पर आ जायेंगे.
ये भी देखें: Instagram Subscription: क्रिएटर्स के लिए पैसे कमाने का बड़ा मौका; आ गए नए फीचर्स
अब नीचे स्क्रोल करके अप्लाई नाउ (Apply Now) पर टैप करें. उसके वेरिफिकेशन के प्रोसेस को स्टार्ट पर क्लिक करें. अब आपको चुनना होगा कि आप ब्लू टिक दी जाने वाली किस कैटेगरी में आते हैं. इसके बाद आपको अपनी आइडेंटिटी को वेरीफाई करने के लिए सरकार की तरफ से दिया हुआ कोई ID कार्ड, दफ्तर से मिला हुआ ईमेल ऐड्रेस या फिर उस अधिकारिक वेबसाइट का लिंक देना होगा जो आपके ट्विटर अकाउंट की पुष्टि करती हो.
ट्विटर ने सरकार, कम्पनीज, ब्रांड्स और संगठन, न्यूज संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स और गेमिंग ऐक्टिविस्ट, ऑर्गनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्ति जैसी कैटेगरी बनाई हैं. अगर इनमे से किसी भी केटेगरी में फिट बैठते हैं तो आप वेरिफिकेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
एक धयान देने वाली बात ये भी है कि आपका ट्विटर अकाउंट Authentic और Active भी होना चाहिए. एक्टिव का मतलब है कि पिछले 6 महीने से आप लगातार ट्वीट कर रहे हों. अगर ट्विटर पर आपका वेरिफिकेशन की रिक्वेस्ट रिजेक्ट कर दी गयी हो तो भी 30 दिन बाद आप फिर से अप्लाई कर सकते हैं.