Twitter Blue Tick: iPhone यूजर्स को झटका, ट्विटर ब्लू टिक के लिए देने पड़ सकती है बाकियों से ज्यादा रकम

Updated : Dec 10, 2022 21:41
|
Editorji News Desk

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Twitter की सब्सक्रिप्शन सेवा Twitter Blue के लिए Apple iPhone यूजर्स को बाकियों से ज्यादा रकम चुकाने पड़ी सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संकेत मिले हैं कि  एलन मस्क(Elon Mask) के ट्विटर के नए मालिक बनने के बाद कंपनी आईफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए ब्लूसब्स्क्रिप्शन की कीमत ज्यादा रखने वाली है, इसका सीधा मतलब है कि ब्लूटिक के लिए आईफोन यूजर्स को ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे.

रिपोर्ट्स की मानें आईफोन यूजर्स को लिए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन की कीमत 11 डॉलर (करीब 900 रुपये) रखी जा सकती है. ऐसा इसलिए होगा क्योंकि ऐप से किए गए हर भुगतान पर डिवेलपर्स को 30 प्रतिशत की ऐप स्टोर फीस देनी पड़ती है. बता दें कि ट्विटर ब्लूसब्सक्रिप्शन की कीमत एलन मस्क की ओर से 8 डॉलर (करीब 660 रुपये) तय की गई थी, लेकिन फेक अकाउंट्स को ब्लूटिक मिलने के चलते इसका रोलआउट कुछ वक्त के बाद ही रोक दिया गया था. 

ये भी पढ़ें-Realme 10 Pro 5G Review: मिड रेंज में आलराउंडर स्मार्टफोन

रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर ट्विटर यूजर्स वेब प्लेटफॉर्म की मदद से इसकी ट्विटर ब्लूसेवा का सब्सक्रिप्शन लेते हैं तो उन्हें 8 डॉलर के बजाय केवल 7 डॉलर (करीब 575 रुपये) का भुगतान करना होगा. एंड्रॉएंयड प्लेटफॉर्म के लिए इसकी कीमत अभी सामने नहीं आई है ,लेकिन गूगल(Google) की ओर से इन-ऐप परचेज पर कट लिए जाने के चलते इस पर भी कीमत वेब के मुकाबले ज्यादा हो सकती है.

ऐसे में कंपनी चाहेगी कि यूजर्स वेबसाइट पर आकर सब्सक्रिप्शन लें और इसे ऐपल या गूगल को हिस्सा ना देना पड़े. इसके बाद ऐपल और एलन मस्क के बीच टकराव देखने को मिल सकता है.  मस्क ने कहा था कि ऐपल उनकी ओर से किए गए बदलावों के बाद ट्विटर ऐप को प्लेटफॉर्म से बैन कर सकती है.

ये भी पढ़ें-5G Internet in Flights: अब उड़ते प्लेन में होगी कॉलिंग, जल्द आ रहा है नया नियम

TwitteriPhoneTwitter Blue

Recommended For You

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Samsung Galaxy Z Flip 6: बजट में फिट होगा या नहीं? लॉन्च से पहले लीक हुई कीमत

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

तैयार हो जाइए! OnePlus ला रहा है 100W चार्जिंग और 16GB रैम वाला शानदार फोन

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Moto E14: कम कीमत में दमदार स्मार्टफोन, शानदार प्रोसेसर और डॉल्बी साउंड से लैस

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Google का Pixel फोन अब आपकी पहुंच में! 8GB रैम और AI फीचर्स के साथ, यह फोन है ₹20,000 से भी कम में

editorji | टेक ऑटो न्यूज़

Infinix Zero Flip: फ्लिप स्मार्टफोन का खुलासा, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन सामने आए!