माइक्रो ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म ट्विटर के लाखों लोगों का डेटा एक बार फिर से लीक हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार 54 लाख ट्विटर यूजर्स का डेटा सेल के लिए उपलब्ध है. Restore Privacy की एक रिपोर्ट के अनुसार इस डेटा ही हैकिंग इसी साल जनवरी के महीने में हुई थी.
ये भी देखें: Facebook Home Button: फेसबुक लाया टिक टोक जैसी फीड; ऐसे बदल जाएगा अनुभव
बता दें यह डेटा लीक एक बग के कारण हुआ है जिसे जनवरी में बग बाउंटी प्रोग्राम के तहत zhirinovskiy नाम के हैकर डिस्कवर किया था और ट्विटर द्वारा इस व्यक्ति को करीब 4 लाख रुपए भी दिए गए थे.
दरअसल इस बग के कारण यूजर्स की ट्विटर आईडी, ईमेल, फ़ोन नंबर और एड्रेस लीक हुए थे. यह लीक एंड्राइड प्लेटफार्म पर ऑथराइजेशन प्रोसेस के बग की वजह से हुआ था. इस तरीके से पता किया जाता था कि इस ईमेल या फ़ोन के साथ कोई डुप्लीकेट अकाउंट तो नहीं है.
ये भी देखें: चुटकिटों में ट्रांसफर होगी चैट हिस्ट्री; बस करना होगा ये काम
हैकर ने इसी बग का इस्तेमाल करते हुए लाखों लोगों का डेटा एक्सेस कर लिया और फिर उसे सेल के लिए डाल दिया. ध्यान देने वाली बात हैं कि हैकर के पास यूजर्स का पासवर्ड नहीं है. यानि यूजर्स का पासवर्ड अब भी सेफ है.