Twitter Data Leak: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter पर अब तक के सबसे बड़े डेटा लीक (Data Breach) की खबर है. हैकर्स ट्विटर के 40 करोड़ यूजर्स के डेटा डार्क वेब (Dark Web) पर बेच रहे हैं. बड़ी बात ये है कि इनमें सलमान खान (Salman Khan) से लेकर गूगल के CEO सुंदर पिचाई जैसे कई बड़ी हस्तियां भी शामिल हैं, जिनका डेटा बेचा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: 'मांस खाने और शराब पीने वालों को नहीं,अच्छे चरित्र वालों को मिलेगा टिकट',BJP MLA का बयान
हैकर फोरम पर हैकर्स ने डेटा के असली होने के सबूत देने के लिए इसके सैंपल भी पोस्ट किए हैं, जिसमें यूजर का नाम, ईमेल, यूजरनेम, फॉलोवर काउंट, क्रिएशन डेट और कुछ केस में फोन नंबर भी शामिल है. हैकर ने ट्विटर के मालिक एलन मस्क को भी इन डेटा को खरीदने और भारी फाइन से बचने का ऑफर दिया है, साथ ही कहा कि वो ये डील मिडिल मैन के जरिए पूरी करेगा. इसके बाद वो इस डेटा को डिलीट कर देगा और दोबारा कभी नहीं बेचेगा.