दुनिया भर में माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म (micro blogging platform) ट्विटर एक बार फिर डाउन हुआ. यूजर्स बहुत देर तक ट्विटर पर नए पोस्ट नहीं देख पाए . प्लेटफॉर्म के डाउन(down) होने पर सोशल मीडिया (social media) पर यूजर जमकर रिएक्शन देते भी दिखाई दिए. डाउंडिटेकटर के मुताबिक, 1 घंटे में करीब 600 से ज्यादा लोगों ने ट्विटर के डाउन होने की रिपोर्ट वेबसाइट (Website)पर दर्ज की.
ये भी देखे: 'भारत में BBC को यहां के कानून से चलना होगा...' ब्रिटिश विदेश मंत्री को जयशंकर की खरी-खरी
दुनिया भर में डाउन हुआ ट्विटर
जब से ट्विटर का टेकओवर एलन मस्क (Elon Musk)ने किया है तब से कई बार ये प्लेटफॉर्म तकनीकी दिक्कत का शिकार हो चुका है और कई बार घंटों के लिए डाउन रहा है.
ये भी पढ़े: जगन का 'हिंदू कार्ड', 'हिंदू धर्म बचाने' के लिए बनाएंगे 3 हजार मंदिर ईसाई CM