Twitter Down: दुनियाभर में मशहूर माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर गुरुवार को ठप हो गया. इसके चलते करोड़ों ट्विटर यूजर्स की मुसीबत बढ़ गई. यूजर्स ट्वीट करने से लेकर डायरेक्ट मैसेज पढ़ने या पोस्ट अपडेट करने में असमर्थ दिखे. इसके बाद ट्विटर यूजर्स ने ट्वीट कर इसकी जानकारी कंपनी को दी. उधर, ट्विटर की ओर से आधिकारिक बयान जारी कर कंपनी की इस समस्या को जल्द ही दूर करने की बात कही गई.
ट्विटर यूजर्स को इस बात का पता तब चला जब जब उन्हें ट्वीट भेजने में परेशानी हुई. दरअसल, जब यूजर्स मैसेज भेजने की कोशिश कर रहे थे तब उनके स्क्रीन पर एक खास मैसे आ रहा था. जिसमें लिखा था कि हमें खेद है, हम आपका ट्वीट भेजने में सक्षम नहीं हैं. साथ ही इस दौरान कंपनी की पॉलिसी का एक लिंक खुल रहा था.