Twitter logo Chaned: माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जबसे एलॉन मस्क के हाथों में आया है, तब से रोज नए बदलाव को लेकर चर्चा में है. दरअसल, इस बार एलॉन मस्क ने ट्विटर का लोगो ही बदल दिया है. जिसके बाद अब ट्विटर का पूराना लोगो यानी नीली चिड़िया ट्विटर से उड़ गई है. इसकी जगह कंपनी ने डॉगी के अपना नया लोगो बनाया है.
हालांकि ट्विटर के इस बड़े बदलाव के बाद यूजर्स हैरान हैं. कयास लगाया जा रहा है कि अब डॉगी ही ट्विटर का नया लोगो होगा. खासबात यह है कि एलॉन मस्क ने भी इसे लेकर एक ट्वीट किया है. अपने इस ट्वीट ने मस्क ने नीली चिड़िया को ट्विटर का पूराना लोगो बताया है. मस्क के ट्वीट के बाद यह साफ हो गया कि ट्विटर ने अपना लोगो बदल दिया है.