Twitter Logo: एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter) का अधिग्रहण करने के बाद, कंपनी में कई बड़े बदलाव किये हैं. अब अटकलें लग रही है कि मस्क अब कंपनी का ब्रांड और लोगो (Company brand and logo) बदलने जा रहे हैं. दरअसल, इस बात का कयास एलन मस्क के ट्वीट के बाद लगाया जा रहा है.
एलन मस्क ने ट्वीट किया कि अगर आज रात एक अच्छा एक्स लोगो पोस्ट किया जाता है, तो हम कल इसे दुनिया भर में लाइव कर देंगे. साथ ही मस्क ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें ट्विटर का लोगो एक्स में बदलते हुए दिखाई दे रहा है. मस्क ने एक अन्य ट्वीट में लिखा- जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे.
ये भी पढ़ें : ChatGPT App: गूगल प्ले स्टोर पर हुई ChatGPT App की एंट्री, Android यूजर्स को जल्द मिलेंगे खास फीचर्स
गौरतलब है कि मस्क ने करीब 4 महीने पहले ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग बनाया था. इस बदलाव के साथ ही ट्वीटकर कहा कि जैसा वादा किया था, वह पूरा किया. हालांकि बाद में नीली चिड़िया को पहले के जैसे ट्विटर लोगो बना दिया था.