सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने शुक्रवार (31 मार्च) को अपने कुछ कंप्यूटर कोड पब्लिक कर दिए हैं. ये कोड यह तय करते हैं कि प्लेटफ़ॉर्म कंटेंट को रेकमेंड कैसे करता है. कोड का हिस्सा पब्लिक करने का मतलब है कि यूजर्स और प्रोग्रामर कोड कैसे काम करते हैं, इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे और एल्गोरिथम में बदलाव के बारे में सुझाव दे पाएंगे.
ये भी देखें: Poco X5 Review: 20 हज़ार से कम में बेस्ट चॉइस ?
कंपनी ने कहा कि उसने कोड-शेयरिंग प्लेटफॉर्म GitHub पर दो रिपॉजिटरी में कोड अपलोड कर दिया है. इसमें ट्विटर के कई हिस्सों के लिए सोर्स कोड शामिल हैं, जिसमें रिकमेन्डेशन एल्गोरिदम भी शामिल है जो उन ट्वीट्स को नियंत्रित करता है जिन्हें यूजर्स अपनी टाइमलाइन पर देखते हैं.
ट्विटर के अनुसार रिपॉजिटरी में वह कोड शामिल नहीं है जो प्लेटफॉर्म के ऐड रिकमेन्डेशन को चलाता है. बता दें एलन मस्क ने पहले ट्विटर के सोर्स कोड का खुलासा करने का संकेत दिया था. अब आखिरकार इसे यूजर्स के लिए सार्वजनिक कर दिया गया है.