एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदते ही इसमें बड़े बदलाव चालू कर दिए हैं. ऐसा ही बदलाव हो रहा है वेरिफिकेशन प्रोसेस के साथ. ये प्रोसेस पहले से बहुत काम्प्लेक्स था, अब मस्क इसे आसान बनाने जा रहे हैं साथ ही ब्लू टिक के लिए लोगों से पैसा भी वसूलने जा रहे हैं.
इस वीडियो में पूरे प्रोसेस को हम सवाल जवाब के फॉर्मेट में आपको समझाने जा रहे हैं, जिसमे हम आपके मन में आ रहे हर सवाल का जवाब देंगे.
1. Elon Musk क्या बदलाव कर रहे हैं?
एलन मस्क Twitter के ब्लू सब्सक्रिप्शन को एक नए रूप में पेश कर रहे हैं. इस सब्सक्रिप्शन सर्विस का चार्ज 8 डॉलर रखा गया है. यानि हर महीने 660 रुपए ( 8 डॉलर) देने होंगे. इस सब्सक्रिप्शन के साथ लोगों को ब्लू टिक भी मिल सकेगा. ये पेड सर्विस कब से शुरू होगी अभी इस पर कोई जानकारी नहीं दी गयी है.
2. अभी ब्लू टिक कैसे मिलता है?
अभी के प्रोसेस के हिसाब से यूजर्स से ब्लू टिक के लिए कोई कोई फीस नहीं ली जाती. वेरिफिकेशन फॉर्म सबमिट करने के बाद ट्विटर तय करता है की ब्लू टिक दिया जाना चाहिए या नहीं. यूजर्स को अलग अलग केटेगरी के तहत ब्लू टिक दिया जाता है.
3. सभी देशों में फीस बराबर होगी?
एलन मस्क ने ट्वीट कर जानकारी दी हैं कि हर देश में फीस अलग-अलग हो सकती है. किसी भी देश की फीस उस देश की स्पेंडिंग पावर पर निर्भर करेगी. भारत को लेकर ये कयास जरूर लगाए जा रहे हैं कि यूएस के मुकाबले यहाँ कीमत कम होगी. लेकिन सटीक कीमत की जानकारी अभी नहीं दी गयी है.
4. यूजर्स को क्या फायदा मिलेगा?
पेड सब्सक्रिप्शन लेने वालों यूजर्स को रिप्लाई, मेंशन और सर्च रिजल्ट्स में प्राथमिकता मिलेगी. इससे स्पैम और स्कैम को अकाउंट को डिफीट किया जा सकेगा. इसके अलावा यूजर्स लंबे वीडियो और ऑडियो को भी ट्वीट में पोस्ट कर सकेंगे. इन यूजर्स को 50 परसेंट कम विज्ञापन देखने होंगे. यही नहीं, ब्लू यूजर्स ट्विटर से जुड़े पब्लिशर्स के पेवॅाल को भी बाईपास कर सकेंगे.
5. पॉपुलर लोगों की पहचान कैसे होगी?
पब्लिक फिगर या पॉपुलर व्यक्ति जैसे नेता और अभिनेता जैसी हस्तियों को सेकेंडरी टैग दिया जायेगा. ये सेकेंडरी टैग फिलहाल कुछ देशों में चालू है. यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन के ट्विटर अकाउंट के नीचे इस टैग को देखा जा सकता है. ऐसा ही टैग बाकी की केटेगरी के लिए भी शुरू किया जायेगा.