सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Twitter ने चुनिंदा ब्लू टिक अकाउंट (Verified Users) जैसे बड़े मीडिया आउटलेट और सरकारी हैंडल्स को ऑफिशियल लेबल (Official Label) जारी शुरू कर दिया है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बहुत से पॉपुलर अकाउंट में ऑफिशियल बैज देखा जा सकता है.
इस ऑफिशियल लेबल को इस लिए लाया जा रहा है ताकि नेता, अभिनेता, और सभी क्षेत्र के दिग्गज लोगों को सेकंडरी वेरिफिकेशन बैज (Secondary Verification Badge) मिल सके. बता दें एलन मस्क (Elon Musk) ने नयी ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन (Twitter Blue Subscription) सर्विस के साथ सभी को ब्लू टिक देने की बात भी कही है. अब इस सेकंडरी बैज से ऑफिसियल अकाउंट के अंतर को पहचाना जा सकेगा.
ये भी देखें: ट्विटर अब नहीं रहेगा फ्री, सभी Twitter यूजर्स को देना पड़ सकता है चार्ज
गौरतलब है कि इस फीचर की जानकारी ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर एस्तेर क्रॉफर्ड (Esther Crawford) ने कुछ घंटे पहले ही दी थी. इसे भारत के अलावा कई देशों में अब लॉन्च कर दिया गया है.
याद रहे, Official लेबल सरकारें, कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, प्रमुख मीडिया आउटलेट, पब्लिशर और कुछ अन्य पब्लिक फीगर वाले अकाउंट पर ही लगाए जायेंगे.
क्रॉफर्ड ने अपने ट्वीट में ये भी बताया है कि सभी ट्विटर अकाउंट जिन्हें पहले से ब्लू टिक मिला हुआ है, उन्हें "ऑफिशियल" लेबल नहीं मिलेगा और इस लेबल को खरीदा भी नहीं जा सकता.