Twitter new Logo X: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर अकाउंट की प्रोफाइल फोटो बदल गई है. आप इसे अपने अकाउंट पर जाकर रिफ्रेश करके देख सकते हैं. अगर आप एक्स डॉट कॉम पर जाएंगे तो ट्विटर खुल जाएगा. एलन मस्क और ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो का प्रोफाइल बैज भी बदल गया है. बैज में नीली चिड़िया की जगह X लिखा नजर आ रहा है. आपकी प्रोफाइल पर भी ये अपडेट हो चुका है. अब नीली चिड़िया की जगह X लिखा आ रहा है.
यहां भी क्लिक करें: Twitter Logo: उड़ जाएगी ट्विटर की नीली चिड़िया, 'X' हो सकता है नया लोगो !
सैन फ्रांसिस्को स्थित ट्विटर के हेडक्वार्टर पर भी ट्विटर का नया लोगो नजर आया. सीईओ लिंडा याकारिनो ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से हेडक्वार्टर की एक तस्वीर शेयर की. जिसमें हेडक्वार्टर की बिल्डिंग पर ट्विटर का नया लोगो X दिख रहा है.
ट्विटर की CEO लिंडा याकारिनो ने ट्विटर पर अपनी एक पोस्ट के जरिए ट्विटर का नया लोगो शेयर किया है. मस्क ने दो दिन पहले ही अपने 14.9 करोड़ फॉलोअर्स को एक्स लोगो का सुझाव देने के लिए इनवाइट किया, फिर उनमें से एक डिजाइन सेलेक्ट किया और इसे अपनी नई प्रोफाइल फोटो बना दिया. ट्विटर का लोगो बदलने में केवल 24 घंटे लगे.
गौरतलब है कि मस्क ने करीब 4 महीने पहले ट्विटर का लोगो नीली चिड़िया हटाकर एक डॉग बनाया था. इस बदलाव के साथ ही ट्वीटकर कहा कि जैसा वादा किया था, वह पूरा किया. हालांकि बाद में नीली चिड़िया को पहले के जैसे ट्विटर लोगो बना दिया था.