Twitter Unmention Feature: माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ट्विटर (Twitter) ने एक नए फीचर को रोल आउट कर दिया है. नए फीचर से यूजर्स अनचाहे टैग्स को रिमूव कर पाएंगे साथ ही उसके नोटिफिकेशन थ्रेड को भी बंद कर सकेंगे. एक बार ऐसा करने पर अन्य यूजर्स उसी थ्रेड पर आपको फिर से टैग नहीं कर पाएंगे.
ये भी देखें: iOS 16 Public Beta: ऐपल ने रिलीज़ किया iOS 16 का बीटा वर्जन; ऐसे करें डाउनलोड
अगर आसान शब्दों में बताएं तो ट्विटर का अनमेंशन (Unmention) फीचर यूजर्स को उन कन्वर्सेशन (Conversations) से हटने में मदद करेंगे जिनमे वे शामिल नहीं होना चाहते. इस फीचर से यूजर्स अपने आप को अनटैग कर पाएंगे.
ये भी देखें: Xiaomi 12 Lite: 108 Megapixel कैमरा, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग का ट्रिपल धमाल, लॉन्च हुआ ये धांसू फोन
चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने आप को अनमेंशन कैसे कर सकते हैं. इसके लिए जिस भी ट्वीट से आप खुद को हटाना चाहते हैं उसके थ्री डॉट मेन्यू पर क्लिक करें. क्लिक करने के बाद Leave this conversation दिखाई देगा. इस पर टैप करने के बाद आपको एक लेट्स गेट यू आउट ऑफ दिस कन्वर्सेशन पॉप अप दिखाई देगा. इस पर क्लिक करते ही आप उस कन्वर्सेशन से हट जायेंगे.