ट्विटर (Twitter) के शेयरहोल्डर्स ने एलन मस्क (Elon Musk) पर एक मुकदमा कर दिया है. शेयरहोल्डर्स ने आरोप लगाया है कि मस्क की वजह से ट्विटर के शेयर की कीमत लगातार घट रही है.
एक शेयरधारक ने सैन फ्रांसिस्को (San Fransisco) में एकसंघीय अदालत से अपील की है कि डील में देरी और मस्क के बयान से शेयरधारकों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए.
मस्क पर आरोप है कि उन्होंने जान बूझकर शेयर की कीमतें काम करने के प्रयास में लगें है, ताकि 44 अरब डॉलर की डील को बदलकर ट्विटर की नई कीमत लगाई जाए.
एलन मस्क पर यह भी आरोप लगया है कि उन्होंने इस डील को लेकर कई सारे संदेह पैदा करने की कोशिश की है. बता दें ट्विटर पर बोट्स की समस्या को लेकर मस्क कई बयान दे चुके है और एक बार तो डील को होल्ड पर डालने की बात भी कह दी थी.