माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) ने भारत में मौजूद तीन कार्यालयों में से दिल्ली और मुंबई के कार्यालयों को बंद कर दिया है. कंपनी ने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है. कुछ महीने पहले ही मस्क ने भारत में अपने ट्विटर के लगभग 200 से अधिक कर्मचारियों में से 90 फीसदी से अधिक को निकाल दिया था.
ये भी देखें: गूगल ने 453 कर्मचारियों को किया टर्मिनेट, खत्म नहीं हो रहा छंटनी का सिलसिला !
बता दें कि ट्विटर का बेंगलुरु कार्यालय अभी भी चालू है. और यहां पर ज्यादातर इंजीनियर काम करते हैं.
अक्टूबर में, अरबपति मस्क ने 44 अरब डॉलर डील में ट्विटर का अधिग्रहण किया था और ट्विटर ब्लू टिक के लिए चार्ज करने सहित कई संगठनात्मक और प्रोडक्ट बेस्ड बदलाव किये.
रिपोर्ट्स के अनुसार ट्विटर अपने सैन फ्रांसिस्को मुख्यालय और लंदन के स्थानों के लिए किराए में लाखों डॉलर का भुगतान करने में विफल रहा है, और पैसे कमाने के लिए ट्विटर के ऑफिस की वस्तुओं को ऑक्शन भी किया है.