Twitter New Edit Button : लम्बे समय के इंतज़ार के बाद आखिरकार ट्विटर ने यूजर्स की सुन ली है. ट्विटर जल्द ही एडिट बटन लाने जा रहा है. ट्विटर ने ट्विटर कर बताया कि एडिट बटन की इंटरनल टेस्टिंग की जा रही है जिसके बाद इसे इसे जारी कर दिया जायेगा.
ट्विटर ब्लॉग पोस्ट के अनुसार, "ट्वीट पोस्ट होने के बाद 30 मिनट में कई बार एडिट किए जा सकेंगे." "एडिटेडट्वीट्स एक आइकन, टाइमस्टैम्प और लेबल के साथ दिखाई देंगे ताकिरीडर्स के लिए यह स्पष्ट हो कि मूल ट्वीट को एडिट किया गया है."
ये भी देखें: फेक ऐप से 1 लाख कम्प्यूटर्स में पहुंचा ये वायरस; भूल कर के भी ना करें ये गलती
एडिटेड लेबल में एडिटेड ट्वीट के पिछले वर्जन्स के साथ पूरी एडिटिंग हिस्ट्री को भी देखा जा सकेगा. ट्विटर का कहना है कि टेस्टिंग के ख़त्म हो जाने के बाद एडिट बटन को इस महीने के अंत तक कुछ ट्विटर ब्लू यूजर्स के लिए शुरू किया जा सकता है.
ये भी देखें: Asus Zenbook 17 Fold हुआ लॉन्च; ये लैपटॉप फोल्ड हो जाता है
ध्यान देने वाली बात यह है कि ये फीचर अभी सिर्फ ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए लाया जा रहा है. यूएस में इसकी कीमत 2.99 डॉलर से बढ़ाकर 4.99 डॉलर प्रति माह हो चुकी है. इसका मतलब है कि रेगुलर यूजर्स को एडिट बटन के लिए अभी लम्बा इंतज़ार करना पड़ सकता है.