Twitter Down: माइक्रो ब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म Twitter शुक्रवार को देर रात अचानक डाउन हो गया. हालांकि, ये पूरी तरह से डाउन नहीं था, बल्कि आंशिक रूप से डाउन दिख रहा था. कुछ लोगों को Twitter इस्तेमाल करने में दिक्कत आ रही थी, जबकि कुछ लोग आसानी से इसका इस्तेमाल कर पा रहे थे.
यहां तक कि Twitter पर ही ये चर्चा भी शुरू हो गई कि क्या Twitter डाउन है? कुछ लोग इसका जवाब हां में देने लगे, तो कुछ ने ना कहा. हालांकि, Twitter डाउन होने की शिकायत करने वालों की लिस्ट देखते ही देखते लबीं होती चली गई. हालांकि बाद में ये अपने आप ठीक हो गया.
ये भी पढ़ें| Whatsapp देने जा रहा है नया फीचर, ग्रुप एडमिन को मिलेगा यह नया अधिकार