ट्विटर आज से SMS Two Factor Authentican को पेड फीचर बनाने जा रहा है.
पिछले महीने, सोशल मीडिया जायंट ने ये घोषणा की थी कि केवल ट्विटर ब्लू यूजर्स ही टेक्स्ट मैसेज के माध्यम से ऑथेंटिकेशन कोड मंगवा पाएंगे.
ये भी देखें: Apple छंटनी से बचने के लिए खोज रहा नए तरीके, इन प्रोडक्ट्स के प्लान्स को किया पोस्टपोंड !
कंपनी का कहना है कि कई बार SMS 2FA को हैकर्स द्वारा एब्यूज किया गया है. इसलिए अब से सिर्फ ट्विटर ब्लू यूजर्स इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे.
जो लोग अपने ट्विटर अकाउंट को सुरक्षित रखना चाहते हैं उन्हें अब ब्लू सब्सक्रिप्शन के लिए भुगतान करना होगा.