ट्विटर के नए मालिक एलन मस्क ने खुलासा किया है कि कंपनी अब यूजर्स को बताएगी की किसी यूजर को शैडो बैन किया गया है या नहीं. मस्क ने कहा है इसके लिए कंपनी एक सॉफ्टवेयर अपडेट लेकर आएगी.
शैडो बैन प्रोफाइल बैन जैसा नहीं होता बल्कि इसमें यूजर की विजिबिलिटी को कम किया जाता है. साथ ही शैडो बैन हुए यूजर के पोस्ट को सर्च रिजल्ट्स और पॉपुलर रिकमेन्डेशन में भी जगह नहीं दी जाती है. आसान भाषा में बताये तो किसी यूजर की रीच को बहुत कम कर दिया जाता है ताकि वह प्लेटफार्म पर मौजूद दूसरे लोगों को न दिखे.
ये भी देखें: Data Leak: 6 लाख भारतीयों का डेटा हुआ चोरी, एक व्यक्ति के डेटा को बस इतने रूपए में बेच रहे हैकर्स!
एक ट्वीट में, मस्क ने बताया कि ट्विटर "एक सॉफ़्टवेयर अपडेट पर काम कर रहा है" जो "सही अकाउंट स्टेटस" दिखाएगा. उन्होंने कहा, "यूजर को स्पष्ट रूप से जानने को मिलेगा कि उसे शैडो बैन किया गया है, इसके साथ ही इसका कारण और अपील का तरीका भी बताया जायेगा.
इसके अलावा मस्क पुराने ट्विटर अकाउंट जिनका उपयोग कई सालों से नहीं किया गया है, उन्हें भी हटाना चाहते हैं. ट्वीट कर मस्क ने बताया कि इससे करीब 1.5 बिलियन ट्विटर अकाउंट के यूजर नेम फ्री हो जायेंगे.