सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर अब चुनिंदा अकाउंट जैसे बड़े मीडिया आउटलेट और सरकारी हैंडल्स को वेरीफाई करने के लिए "ऑफिसियल" लेबल लेकर आया है. इसे नए ट्विटर प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के साथ ही लॉन्च किया जायेगा ताकि ऑफिसियल अकाउंट की पहचान की जा सके. इसकी जानकारी ट्विटर की प्रोडक्ट मैनेजर एस्तेर क्रॉफर्ड ने दी है
ये भी देखें: ट्विटर अब नहीं रहेगा फ्री, सभी Twitter यूजर्स को देना पड़ सकता है चार्ज
ट्विटर के आधिकारिक हैंडल पर नए ऑफिसियल लेबल को देखा जा सकता है, लेकिन यह लेबल फिलहाल भारत में नहीं दिख रहा है.
क्रॉफर्ड ने यह भी पुष्टि की कि नए ट्विटर ब्लू सब्सक्रिप्शन ब्लू टिक के साथ यूजर्स की पहचान को वेरीफाई नहीं करेगा. Official लेबल सरकारें, कंपनियां, बिजनेस पार्टनर, प्रमुख मीडिया आउटलेट, पब्लिशर और कुछ अन्य पब्लिक फीगर वाले अकाउंट पर देखने को मिलेंगे.
ये भी देखें: अब टीवी पर भी देख सकेंगे YouTube Shorts; यूट्यूब लाया बड़ा अपडेट
क्रॉफर्ड ने ये भी बताया कि सभी ट्विटर अकाउंट जिन्हें पहले से ब्लू टिक मिला हुआ है, उन्हें "ऑफिसियल" लेबल नहीं मिलेगा और लेबल को खरीदा भी नहीं जा सकता.